Madarsa Usman Binaffan, located in Ridhora, Phulambri, Aurangabad District, Maharashtra, is a beacon of Islamic knowledge and community service. Established to provide accessible, quality Islamic education, our madarsa is dedicated to nurturing students spiritually, morally, and intellectually.
अल हरमैन एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसायटी रिधोरा एक रजिस्टर्ड ऑर्गेनाइजेशन है, जिसकी निगरानी मे ईदारह ए विफाकुल मकातिब रिधोरा 2013 से उम्मत के तीनों तबको (मर्द औरतों और बच्चों) में बुनियादी इल्मे दीन और अखलाक़ी तालीम को असरी तालीम के साथ कुरान व हदीस की रोशनी में आम करने की कोशिश कर रहा है, ताकि उम्मत का हर फर्द अल्लाह तआला के हुक्म पर चले और आका ए नामदार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा स. के बताए हुए तरिके के मुताबिक जिंदगी गुजारे, जिससे वह एक अच्छा इंसान और एक अच्छा शहरी बने और मुल्क व मिल्लत बल्कि पूरी दुनिया में इंसानियत का पैगाम पहुंचाने वाला बने, अल्लाह तआला के फज़ल व करम से ईदारा ए विफाकुल मकातिब रिधोरा ऐसे मकातिब व मराकीज़ कायम करने की फिकर व कोशिश कर रहा है, दुआ फरमाएं अल्लाह तआला हमें इस मकसद में कामयाबी अता फरमाए।
Our madarsa serves as a community resource for students of all ages, teaching values rooted in compassion, wisdom, and service.